मेलबर्न टेस्ट ( Melbourne test) में भारत को 13 साल बाद करारी हार का सामना करना पड़ा है, और इस हार के साथ ही भारत का WTC का फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 184 रनों से हराया है. पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला था.जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 155 रनों पर ही ढेर हो गई है… जयसवाल और पंथ को छोड़ कर भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा पार नहीं कर पाया है. वहीं आखरी पारी में एक बार फिर भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित और विराट (Rohit and Virat) फिर से कोई कमाल नहीं कर पाए. जिसके बाद से दोनों के टेस्ट करियर पर सवाल उठने लगे है.
Virat and Rohit : विराट और रोहित ने फिर किया निरास
मेलबर्न टेस्ट की आखरी पारी में भारतीय टीम को विराट और रोहित से काफी उम्मीदें थी.भारत के लिए WTC में जगह बनाने के लिए भी मेलबर्न टेस्ट जितना काफी जरूरी था. इसलिए सभी की निगाहें कोहली और रोहित शर्मा पर थी. लेकिन दोनों ने एक बार फिर निरास किया. जयसवाल के साथ ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित महज 9 रन बना कर चलते बने. विराट ने भी देरी नहीं करते हुए 5 रन बना कर वापस लौट आए. इस तरह दोनों ने एक बार फिर क्रिकेट फैंस को निरास किया.
Rohit and Virat: कोहली और रोहित पर गिर सकती है गाज
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में मेलबर्न में मिली करारी हार के बाद (Virat and Rohit) विराट और रोहित के क्रिकेटिंग करियर पर सवाल उठने लगे है. रोहित और विराट का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब तक काफी खराब रहा है. दोनों के बल्ले से कोई भी बड़ी पारी नहीं निकली है.आखरी पारी में रोहित और विराट से काफी उम्मीदें थी . लेकिन दोनों ने निरास किया है. जिसके बाद से दोनों के भविष्य पर सवाल उठने लगे है.खबरे ये भी आ रही है कि बीसीसीआई इस दोनों दिग्गजों को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.सायद रोहित और विराट का ये आखरि टेस्ट सीरीज हो सकता है.
कप्तानी और बैटिंग दोनों में फैल रहे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ( Rohit) बतौर कप्तान और बल्लेबाजी दोनों में अब तक फैल रहे है,पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से बढ़त बनाए हुए है.भारत को पहले मैच में जीत तो मिली थी. लेकिन उस मैच में भारतीय टीम की कमान बुमराह के हाथ थी. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से रोहित शर्मा को कप्तानी जिसमें वों बतोर बल्लेबाज और कप्तान फैल साबित हुए. और अब उनके कप्तानी के साथ – साथ उनके टीम में जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे है.