टीम इंडिया के प्रिंस यानी शुभमन गिल (Shubman Gill)ने एक और नया रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की ODI सीरीज में जम कर बरसा.इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में गिल ने 112 रनों की शानदार पारी खेली. साथ ही एक और वर्लड रिकार्ड अपने नाम कर लिया. गिल ने साउथ अफ्रिका के बल्लेबाज हासिम आमला के सबसे तेज 2500 रन बनाने के रिकार्ड को तोड़ दिया है. गिल ने 50 पारी में 2500 रन पूरे किए. और इस तरफ गिल ने आसिम आमला का एक और रिकार्ड तोड़ दिया.
Shubman Gill प्लेयर ऑफ दी सीरीज चुने गए
गिल का बल्ला पूरे सीरीज में जम कर गरजा और उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 86 एवरेज से 259 रन बनाए. पहले मुकाबले में गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जहां उन्होंने 60 रन बनाए थे. वहीं दूसरे मैच में गिल ने 87 रन बनाए, हालाकी वों शतक से चूक गए थे. लेकिन आखिरी मुकाबले में गिल का बल्ला एक बार फिर बरसा और उन्होंने 112 रनों की शानदार पारी खेली. गिल के शानदार बल्लेबाजी के उन्हें प्लेयर ऑफ दी सीरीज चुना गया.
वनडे में 50 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
2587 – शुभमन गिल
2486 – हाशिम अमला
2386 – इमाम-उल-हक
2262 – फखर जमान
2247 – शाई होप
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गरजा गिल का बल्ला
चैंपियंयस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल का फॉर्म में वापस आना टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की बात है. क्योंकि लगातार टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अच्छी शुरूआत नहीं दे पा रहे थे. लेकिन इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज फॉर्म में वापस आ जाने से टीम इंडिया ने राहत की सांस ली होगी. रोहित और गिल का फॉर्म में आना बहुत जरूरी था. अब गिल से टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ गई है की वों अपना फॉर्म बरकरार रखेंगे. टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ है.