14 फरवरी को दुनियाभर में ‘’वेलेंटाइन डे’’ के रूप में मनाया जाता है, जिसे प्यार का दिन कहा जाता है.लेकिन भारत में 14 फरवरी का दिन एक काले दिन (Black Day) रूप में याद किया जाता है.क्योंकि की भारत ने 14 फरवरी 2019 को देश के 40 वीर जवानों को खो दिया था. इस भारत में 14 फरवरी को ‘’ब्लेक डे’’ के रूप में मनाया जाता है. क्योंकि इसी दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसे भारत के इतिहास के सबसे भयानक हमलों में गिना जाता है.
Pulwama attack : 14 फरवरी 2019 की वो काली सुबह
14 फरवरी 2019 जहां पूरी दुनिया वेलेंटाइन डे मना रही थी. वहीं भारत के लिए ये दिन मनहुस दिन बन कर आई. हर दिन की तरफ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के बसो का काफिला आगे बढ़ रहा था. तभी अचानक से सामने आई एक तेज रफ्तार एक कार ने सीआरपीएफ से भरे एक बस में जोरदार टक्कर मार दी. जब तक कोई कुछ समझ पाता एक तेज धमाका हुआ और बस में सवार 40 जवान शहीद हो गए और 35 जवान घायल हो गए. किसी को समझ नहीं आ रहा था क्या हुआ, चारों तरफ जवानो के लाशे बीछी हुई थी. और आतंकियों के इस कायराना हमले से पूरे देश दहल गया था.
किसने किया था CRPF के बस पर हमला
हमले से हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था. हर जिसने भी वो भ्यावक मंजर देखा सभी की आंखें नम थी. फिर सामने आया हमला काराने वाले का नाम, हमेशा की तरफ पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद. पुलवामा हमले को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठन के एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया था. जिसना नाम आदिल अहमद डार था. जिसने विस्फोटकों से भरी कार को सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले से टकरा दिया था. जिसमे हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे. और 35 जवान घायल हो गए थे. जिसमे से कितनो ने अपने हाथ तो कितनो ने पांव गवा दिए.
जवाब में भारत ने किया ‘एयर स्ट्राइक’
पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के इस कायराना महले ने भारत-पाकिस्तान के संबंधों में और तनाव बढ़ा दिया. और भारत ने भी पाकिस्तान के आतंकी संगठन को मुह तोड़ जवाद दिया . हमले के जवाब में भारत ने दो सप्ताह के भीतर पाकिस्तान के बालाकोट में ‘एयर स्ट्राइक’ कर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया था. और तब से पुलवामा हमले की याद में भारत 14 फरवरी को ‘ब्लैक डे’ (Black Day) के रूप में मनाता हैं, ताकि शहीदों की कुर्बानी को याद रखा जा सके.