Bihar Board 10th Result: बिहार में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. बिहार 12वीं बोर्ड में तीनों स्ट्रीम में टॉप करने के बाद आज 10वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया. जिसमे एक बार फिर बेटियों ने मैदान मारा है. जिसमे एक दो नहीं बल्की तीन टॉपर्स बने है, जिसमे टॉप 2 में दो छात्रा और तीसरे नंबर पर छात्र है. तीनों के 489 नंबर आए हैं.
एक दो नहीं तीन- तीन टॉपर
समस्तीपुर की साक्षी (नंबर: 489, पर्सेंट: 97.8%)
पश्चिम चंपारण के गहेरी की अशु (नंबर: 489, पर्सेंट: 97.8%)
भोजपुर के रंजन (नंबर: 489, पर्सेंट: 97.8%)
टॉपर्स को इनाम देगी बिहार सरकार
बिहार में टॉप करने वाले टॉपर्स को आगे पढ़ाई करने के लिए बिहार सरकार ने इनाम देने की घोषणा की है, जिसमे पहले टॉपर को 2 लाख रुपये और लैपटॉप, दूसरे टॉपर को डेढ़ लाख और तीसरे नंबर के टॉपर को 1 लाख रुपये देगी बिहार सरकार.
टॉप 10 में 123 छात्र-छात्राएं
जहां तीन – तीन टॉपर्स है वहीं टॉप 10 में 123 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. टॉपर्स की बात करें तो लड़के और लड़कियों के बीच गजब कंपीटिशन चला है. यहां भी लगभग आधे छात्र है तो आधी छात्रा.
बिहार में 10वीं में कितने फर्स्ट क्लास
फर्स्ट डिविजन की बात रहे तो 4 लाख 70 हजार 845 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए है, वहीं 2 लाख 84 हजार 12 छात्र सेकेंड डिविजन और थर्ड डिविजन से 3 लाख 7 हजार 792 छात्र पास हुए है.