Monday, April 21, 2025
HomecricketKKR vs RCB : जीत के साथ RCB ने की IPL 2025...

KKR vs RCB : जीत के साथ RCB ने की IPL 2025 की शुरूआत… VIRAT ने खेली शानदार पारी

IPL 2025 का आगाज आरसीबी (RCB) ने जीत के साथ किया है.आईपीएल के 18वें सीजीन के पहले मुकाबले में आरसीबी ( RCB) ने केकेआर (KKR) को हराकर जीत के साथ इस सीजीन की शुरूआत की है.कोलकाता के ईडेन गार्डंस में खेले गए पहले मैच में टॉस जीत कर आरसीबी ने गेंदबाजी का फैसला लिया. वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरूआत अछ्छी नहीं रही, पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद केकेआर के कप्तान रहाने और सुनिल नारायण ने दूसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की साजेदारी की, लेकिन 56 रन बना कर रहाने आउट हो गए. जिसके बाद केकेआर 20 ओवर में आठ विकेट पर महज 174 रन बना पाई. जहां एक समय लग रहा था कि केकेआर 200 के पार स्कोर खड़ा करेगी.एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और केकेआर 174 रन ही बना पाई. जवाब में आरसीबी ने बड़ी आसानी से 16.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य का पिछा कर लिया.

कोहली और साल्ट का अर्धशतक

(Virat Kohli) विराट कोहली,जिन्हें आधुनिक क्रिकेट का महान बल्लेबाज माना जाता है. उन्होंने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई. कोहली ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाए. कोहली ने 59 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं साल्ट ने 32 गेंदों में 56 रनों की ताबड़ तोड़ पारी खेली.और आरसीबी के जीत में अहम भुमिका निभाई.

क्रुणाल पांड्या ने लिए तीन महत्वपूर्ण विकेट

एक समय ऐसा लग रहा था कि केकेआर आसानी से 200 रनों का आकंड़ा आराम से पार कर जाएगा,लेकिन क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी कर आरसीबी की वापसी कराई. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने चार ओवरों में 39 रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें एक तरफ से रन बना रहे केकेआर के कप्तान रहाने का विकेट, फिर वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के विकेट भी शामिल थे. जिस कारण केकेआर 20 ओवरों में महज 174 रन ही बना सकी.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments