CSK vs MI के बीच खेले गए मुकाबले में भले ही भले ही मुंबई को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन मुंबई के तरफ से आईपीएल का अपना पहला मैच खेल रहे
24 साल के विग्नेश पुथुर ने अपनी गेंदबाजी से चेन्नई के खेमे में खलबली मचा दी. मुंबई ने इस 24 साल के युवा पर भरोसा जताया जीस पर Vignesh Puthur पुरी तरह से खरे उतरे और चैन्नई के बल्लेबाजों को खुब परेसान किया.
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रोहित शर्मा को किया रिप्लेस
पहले बल्लेबाजी करने के बाद मुंबई इंडियंस ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में विग्नेश पुथुर का इस्तेमाल किया.Vignesh Puthur को रोहित की जगह मैदान में गेंदबाजी के लिए उतारा गया.और वो मैदान पर आते ही छा गए. Vignesh Puthur ने अपने पहले तीन ओवर में तीन विकेट लेकर चेन्नई के खेमे में खलबली मचा दी.पुथुर ने अपने डेब्यू मैच में ऋतुराज को अपना पहला शिकार बनाया. और पुथुर ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
कौन हैं Vignesh Puthur
अपने पहले ही मैच में अपनी गेंदबाजी ले तहलका मचाने वाले विग्नेश पुथुर बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर हैं. पुथुर ने महज 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था.पुथुर केरल के मलप्पुरम से ताल्लुक रखने वाले है, दरअसल पुथुर के पिता ऑटो रिक्शा चालक हैं. अपने थोड़े अपरंपरागत बॉलिंग एक्शन के कारण वे रैंक में ऊपर उठे और केरल क्रिकेट लीग के उद्घाटन सत्र में एलेप्पी रिपल्स टीम का हिस्सा थे।