TEAM INDIA में मानों तलाख देने का ट्रेंड चल रहा हो, पहले Shikhar Dhawan फिर Hardik Pandya और अब भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal और dhanashree verma के बिच तलाक होने की खबरे सामने आ रही है. दोनों के बीच तलाक का कारण का कोई तिसरा बताया जा रहा है.दोनों के बीच पहले भी तलाक की अफवाह उड़ चुके है.
दोनों ने एक–दूसरे को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो
Yuzvendra Chahal और Dhanashree verma के बीच तलाक की खबरें तब और तेज हो गई जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. यहां तक कि दोनों ने अहने इंस्टाग्राम से एक दूसरे की सारी फोटोज और वीडियो डिलीट तक कर दिए है. काफी लंबे समय से दोनों ने कोई भी साथ की फोटो शेयर नहीं थी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक तलाक होना तय है, बस इसकी घोषणा करनी बाकी है.
क्या कोई तीसरा आ गया दोनों के बीच
युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक के खबरों के बीच ये भी खबरें सामने आ रही है कि दोनों के बीच सायद कोई तीसरा शक्स आ गया है. चहल और धनश्री के शादी हुए पांच साल हो गए है. लेकिन दोनों अभि तक मां बाब नहीं बने है. वहीं पिछले आईपीएल के समय से ही खबरे सामने आ रही थी कि चहल और धनश्री के बीच कोई तीसरा आ गया है. सभी को पता है कि धनश्री एक इंस्टाग्राम इनफुअंसर है और सोशल मीडिया पर धनश्री के मिलियंस में फॉलोअर्स भी है. धनश्री हमेशा किसी न किसी के साथ रिल्स बनाते हुए नजर आती रहती है.यहां तक की धनश्री और चहल को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स बनते रहते हैं.लेकिन कहां जा रहा है कि सायद धनश्री के जिंदगी में कोई और आ गया है.और यही वजह है कि दोनों अब अलग होने वाले है.
तलाक की खबरों के बीच चहल का भावुक पोस्ट
चहल ने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है. आप अपनी यात्रा जानते हैं. आप अपना दर्द जानते हैं. आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या किया है. दुनिया जानती है. आप बुलंद हैं. आपने अपने पिता और मां को गौरवान्वित करने के लिए अपना पूरा पसीना बहाया है. हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह बुलंद बने रहें. उनके इस पोस्ट ने साफ कर दिया है कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और बहुत जल्द दोनों तलाक भी ले लेंगे.
पिछले साल भी उड़ी थी तलाक की अफवाह
ये पहली बार नहीं है जब चहल और धनश्री के बीच तलाक की खबरें सामने आई हो, इससे पहले भी तलाक की खबरें सामने आ चूकी है. 2023 में भी एक बार दोनों के बीच तलाक की खबरें तेज हुई थी. जब धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से ‘चहल’ सरनेम हटा दिया था. उस समय भी चहल ने तलाक की अफवाहों को अफवाहं बताते हुए पोस्ट शेयर किया था और तलाक की खबरों से इनकार किया था. लेकिन इस बार भी तलाक के खबरों के बीच चहल ने पोस्ट किया है. जो इस और इसारा कर रहा है कि दोनों की राहें अब जुदा होने वाले है.
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा तो थे. लेकिन चहल को पूरे वर्ल्ड कप के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. 2023 के जनवरी में चहल ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच और अगस्त 2023 में आखिरी टी20 खेला था.