एक्सीडेंट के बाद झारखंड के लाल रॉबिन मिंज (Robin Minz )एक बार फिर IPL 2025 में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. Robin Minz को झारखंड का क्रिस गैल और बाएं हाथ का धोनी कहा जाता है. जिसे एक बार फिर मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) ने मेगा ऑक्शन में खरीदा है. बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज अपनी आतीसी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. मुंबई ने रॉबिन मिंज को इस बार सिर्फ 65 लाख में रूपय में खरीदा है…

एक्सीडेंट के कारण IPL 2024 से हो गए थे बाहर
Robin IPL 2025 में अपना पहला मैच खेलेंगे.हालाकी आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans ) की टीम ने मोटी रकम देकर रॉबिन को अपने टीम में शामिल किया था. लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले एक रोड एक्सीडेंट में रॉबिन बूरी तरह जख्मी हो गए थे. और आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे.लेकिन इस बार वो पूरी तरह से फीट है और मैदान में अपना जलवा बीखेरने के लिए तैयार है.
एक्सीडेंट के कारण रॉबिन को 3 करोड़ का हुआ नुकशान
रॉबिन को इस बार मुंबई इंडियंस ने महज 65 लाख रूपय में खरिदा है. लेकिन 2024 में गुजरात टाइटंस ने रॉबिन को 3.6 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन एक्सीडेंट के कारण वो 2024 में आईपीएल डेब्यू नहीं कर पाए थे. और इस बार मुंबई इंडियंस ने रॉबिन को 30 लाख के बेस पराईज से महज 35 लाख रूपय अधिक यानी 65 लाख में खरीदा है. अगर रॉबिन 2024 में आईपीएल खेल लिए होते तो सायद 2025 आईपीएल ( ipl Auction 2025 ) की निलामी में उन्कें उपर भी करोड़ों की बारिश होती. हालाकी अब वो पूरी तरह से फिट है और बूरी यादों को पीछे छोड़कर इस आईपीएल तहलका मचाने को तैयार है.
Robin Minz लेंगे Ishan Kishan ईशान किशन की जगह
रॉबिन मिंज को इस बार मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में शामिल किया है. वहीं दूसरी तरफ 2018 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे ईशान किशन ( ishan kishan ) को रिलिज कर दिया गया है. ऐसे में मुंबई के पास टीम में ईशान किशन के विकल्प के तौर पर रॉबिन मिंज को जगह मिल सकती है. क्योंकि रॉबिन मिंज ईशान किशन के तरह बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज है और ईशान के तरह ही लंबे- लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते है.