Wednesday, June 25, 2025
HomeEntertainmentPushpa -2 एक्टर Allu Arjun को HC से मिली जमानत... महिला की...

Pushpa -2 एक्टर Allu Arjun को HC से मिली जमानत… महिला की मौत मामले में हुई थी गिरफ्तारी … जाने पूरा मामला

 

 

PUSHPA -2  एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को तेलंगाना HC से जमानत मिल गई है. दरअसल पुलिस ने अल्लू अर्जुन को हैदराबाद को भगदड़ में हुए महिला की मौत मामले में गिरफ्तार किया गया था. दरअसल अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी.इसी मामले के केस में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. हालाकी देर शाम तेलंगाना HC ने अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी.

जोने क्या है पूरा मामला?

दरअसल 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की सीक्रिनिंग रखी गई थी. जिसमे अल्लू अर्जुन फिल्म के टीम के साख पहुंचे थे. जहां साउथ स्टार की एक झलक पाने के लिए संध्या थिएटर में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां अधिक भीड़ होने के कारण भगदड़ मच गई और दम घुटने से रेवती नाम की 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जबकि महिला का आठ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इस घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों के शिकायत पर चिक्कडपल्ली पुलिस ने 5 दिसंबर को अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिस मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की गई. अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो गैर जमानती धारा है. साथ ही अल्लू के निजी बॉडीगार्ड संतोष को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

 

गिरफ्तारी से पहले अल्लू ने मुआवजे का किया था ऐलान

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपनी गिरफ्तारी से पहले एक वीडियो जारी किया था. जिसमें उन्होंने महिला की मौत पर शोक जताया था. साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का ऐलान भी किया था. अल्लू अर्जुन ने मृतक महिला के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था. साथ अस्पताल में भर्ती बच्चें का सारा मेडिकल बिल भी वो देंगे.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments