प्रयागराज महाकुंभ से मशहुर हुए Iitian baba (आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह) ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान( IND VS PAK) को लेकर बड़ा दावा किया है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत और पाकिस्तान मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है.क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलें का हर क्रिकेट फैंस इंतजार करता है.जिसे लेकर मैच से ठीक पहले iitian baba ने मैच को लेकर एक भविष्यवाणी कर दि है.उन्होंने कहा है कि इस बार हम इनको यानी भारतीय टीम को हरवा देंगे, तब तो मानोगे। दरअसल, वे भगवान को मानने की बात करते दिख रहे थे.
Iitian baba की भविष्यवाणी क्या सच होगी?
Iitian baba बाबा ने जो दावा किया है, इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. क्योंकि एक तो भविष्यवाणी उपर से भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर जो उन्होंने कहा है.दरअसल एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि
इस बार हम इनको हरवा देंगे, तब तो मानोगे. जीत के नहीं माने. इस बार मैं पहले से बोल रहा हूं, इंडिया नहीं जीतेगी. विराट कोहली चाहे कोई अन्य एड़ी-चोटी का जोर लगा ले. सबको बोल दो वह पूरा जोर लगाकर देख ले. जीत के दिखा दो. मैंने मना कर दिया है. अब नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी.भगवान बड़े हैं कि तुम लोग बड़े हो.अब देखा जाएगा, इस बार मैंने उल्टा कर दिया है. जिसके बाद से बाबा की ये भविष्यवाणी खुब सुर्खियां बटोर रही है. हर तरफ बाबा के ही चर्चे हो रहे है और हो भी क्यों न उन्होंने बात ही कुछ ऐसी कह दी है कि भारत, पाकिस्तान से हार जाएगा.
23 फरवरी को है महामुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होना है. यह मुकाबला 23 फरवरी, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है.जहां भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया था.वहीं पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.वहीं आज अगर पाकिस्तान हारा तो नॉकआउट स्टेज से लगभग बाहर हो जाएगा. लेकिन भारत के पाकिस्तान को हराना इतना आसान नहीं होगा.
2017 में फाइनल में पाकिस्तान ने चटाई थी धूल
पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 बार आमने- सामने भिड़ी थी. जिसमे ग्रुप स्टेज के मैच में भारत को जीत मिली थी, वहीं फाइनल में पाकिस्तान ने हिसाब बराबर करते हुए भारत को 180 रन से हरा दिया था. और ऐसे में आईआईटीएन बाबा का दावा जिसने सबको सोचने पर मजबुर कर दिया है.