आखिर मर्द जाएं तो जाएं कहां जि हा एक और अतुल सुभाष ( atul subhash) ने अपनी. अपनी दर्द सुनाए कहां, पत्नी से तंग आकर अपनी जान दे दी हैदरअसल उत्तर प्रदेश के आगरा में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS) के रिक्रूटमेंट मैनेजर के तौर पर काम करने वाले मानव शर्मा ( manav sharma) ने 24 फरवरी 2025 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या ( sucide) कर ली. लेकिन आत्महत्या से पहले उन्होंने एक 6 मिनट 56 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड किया. जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न और मानसिक तनाव देने के गंभीर आरोप लगाए. वीडियो में मानव ने कहा “मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं, वह मुझे धमकी देती है. मर्दों के बारे में सोचिए, वे बहुत अकेले होते हैं. जिसे सुनकर आप सभी सन्न रह जाएंगे.
6 मिनट 56 सेकंड का खौफनाक वीडियो
आत्महत्या करने से पहले मानव शर्मा का 6 मिनट 56 सेकंड का वीडियो सभी की नींद उड़ा देगा. और लोगों को सोचने पर मजबुर कर देगा. कि क्या एक लड़का होना गुनाह है. उन्होंने मरने से पहले जो कुछ भी बाते कही वो आपको सोचने पर मजबुर कर देगा. मर्दो के बारे में सोचिए, वे बहुत अकेले होते है. उन्कें बारे में सोचना चाहिए.
वीडियो में पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
मानव शर्मा ने आत्महत्या करने से पहले जो वीडियो बनाया है, उसमें अपनी पत्नी और एक व्यक्ति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शख्स ने आत्महत्या से पहले दावा किया कि उसकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति ने उसे परेशान किया, जिसकी वजह से वह यह कदम उठाने को मजबूर हुआ. और अंत जब उसके लिए सभी रास्ते बंद हो गए तो उसने मरना ही ठीक समझा.
एक और मां ने अपना बेटा खो दिया
इस घटना ने बेंगलुरु में दिसंबर 2024 में हुए एक अन्य आत्महत्या के मामले की याद दिला दी है, जहां AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने पारिवारिक विवाद और दहेज उत्पीड़न के आरोपों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. अतुल ने आत्महत्या से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट और एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए थे. हालाकी बेंगलुरु के सिटी सिविल कोर्ट ने 4 जनवरी 2025 को अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को जमानत दे दी.
अतुल, मानव अब अगला कौन?
पहले अतुल अब मानव और न जाने से कितने मान्सिक तनाव में आकर अपनी जाने दे देंगे. क्या इसे लेकर कोई कठोर कानुन नहीं बनाया जा सकता, क्या इसे रोका नहीं जा सकता है. क्यों सब कुछ सामने होने के बाद भी जो आरोपी है वो खुले में घुम रहा है, क्या हमारे समाज में मर्दों के लिए कानुन नहीं बनना चाहिए.आखिर कब तक ऐले अतुल और मानव अपनी जाने देते रहेंगे.