Noida couple Dirty game: उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक फ्लैट से पोर्नोग्राफी वीडियो ( pornography) बनाने का गंदा खेल सामने आया है.और इस धंधा को चालाने का काम एक कपल ( noida couple) किया करता था. इसका खुलासा तब हुआ जब ईडी की टीम वहां छापेमारी करने पहुंची.दरअसल ईडी को कपल के अकाउंट में अचानक से करोड़ों रूपय आने से शक हुआ. जिसके बाद ईडी (ED) की टीम वहां जांच करने पहुंची तो,वहां चल रहे गंदे खेल को देखकर दंग रह गई.
पैसे के साथ कई लड़कियां बरामद
ईडी की टीम जब शक के आधार पर कपल के फ्लेट पर पहुंची तो वहां जो चल रहा था उसे देख दंग रह गई.वहां सिर्फ कपल नहीं थे उन्कें अलावा वहा कई लड़कियां मौजूद थी.जिनका न्यूड वीडियो शूट किया जा रहा था. जिसे शूट करने के लिए बकायदा स्टूडियों बनाया गया था. जहां पोर्न और न्यूड वीडियो शूट किया जाता था. साथ ही वैब कैम लगाए गए थे. ईडी की टीम ने वहां से कई लड़कियों के साथ 8 लाख से अधिक कैश बरामद किया है.
मॉडलिंगके नाम पर लड़कियों का बनाते थे वीडियो
कपल उन लड़कियों को निशाना बनाते थे जो मॉडलिंग करना चाहती थी.उन्हें पहले अपने झासे में लेते थे और फिर न्यूड शूट के बदले लाखों रूपय देने के लालच में फोटों और वीडियो शूट कराते थे. और उसे पोर्नोग्राफी वाले वेबसाइट पर बेच देते थे और उसके बदले मोटी रकम कमाया करते थे. जो करोड़ों में होते है.बताया जा रहा है कि कपल के बैंक अकाउंट में 12 करोड़ रूपय की जानकारी के बाद ईडी को शक हुआ और यह कार्रवाई की गई.