Jofra Archer compared to a black cab :
भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) एक बार फिर विवादों में फंस गए है, दरअसल, 23 मार्च को डबल हेडर मैच खेला गया. जिसके पहले मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाजों जहां एक तरफ राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे . वहीं दूसरी और Jofra Archer की पिटाई होता देख कमेंट्री कर रहे Harbhajan Singh ने कुछ ऐसा बोल दिया जो अब विवाद का कारण बन गया है.
काली टैक्सी से Jofra Archer की तुलना
हैदराबाद के बल्लेबाज राजस्थान टीम के गेंदबाजों की इतनी पिटाई कर रहे थे. जिसमे Jofra Archer की सबसे ज्यादा पिटाई हुई. इस बीच कमेंट्री कर रहे Harbhajan Singh खुद को रोक नहीं पाए और बोलते – बोलते ऐसा बोल गए, जो विवाद का कारण बन गया है. दरअसल Harbhajan Singh ने Jofra Archer की तुलना काली टैक्सी से कर डाली.
क्या कहा Harbhajan Singh ने?
दरअसल जब आर्चर बॉलिंग कर रहे थे और SRH की तरफ से ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन उनकी पिटाई कर रहे थे. इस दौरान जब 18वें ओवर में क्लासेन ने बैक-टू-बैक दो चौके जड़ दिए. उस दौरान हरभजन सिंह ने Jofra Archer की तुलना लंदन की काली टैक्सी से कर दी.हरभजन ने कहा ‘लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागता है.’ दरअसल आर्चर ने चार ओवर में 76 रन लुटाएं और एक भी विकेट नहीं ले पाए. और आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए.
Harbhajan Singh को कमेंट्री से हटाने की मांग
सोशल मीडिया पर कई फैन इस मामले में हरभजन की आलोचना कर रहे है और उनसे माफ़ी मांगने की अपील कर रहे हैं. साथ ही साथ कमेंट्री से हटाने की मांग कर रहे है. इससे पहले भी भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान इन्हीं सब कारणों से कमेंट्री से हटाए गए है. हालाकी इस मुद्दे को लेकर हरभजन सिंह की तरफ से कोई पोस्ट सामने नहीं आया है.