Saturday, July 12, 2025
HomecricketCHAMPIONS TROPHY 2025: इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए बुमराह... चैंपियंस ट्रॉफी में...

CHAMPIONS TROPHY 2025: इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए बुमराह… चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलना हुआ मुश्किल

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बूरी खबर सामने आ रही है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह (Jasprit bumrah) बाहर हो गए है. दरअसल बुमराह को 3 मैचों की सीरीज के लिए अंतिम मैच के लिए चुना गया था. लेकिन अब खबरे सामने आ रही है कि बुमराह ( (Bumrah)चोट के कारण बाहर हो गए है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में चोटिल हुए थे बुमराह

बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में चोटिल हुए थे. लेकिन कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह आखिरी वनडे तक फिट हो जाएंगे. हालांकि, अब जो ताजा अपडेट निकल कर सामने आ रही है, इसमे कहा जा रहा है कि बुमराह की चोट ठिक नहीं हुई है. ऐसे में बुमराह अब सीरीज  में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे.

CHAMPIONS TROPHY 2025:  चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते है बुमराह

भारत की मुश्किले अब ओर भी बढ़ सकती है. दरअसल इंग्लैंड और इंडिया (ENG VS IND) सीरीज के बाद भारत को चेंपियंस ट्रॉफी 2025 खेला जाना है. ऐसे में बुमराह का चेंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल माना जा रहा है. बुमराह फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में मेडिकल टीम की निगरानी में है.जहां वो अपने फिटनेस पर काम कर रहे है और यहां उनका फिटनेस टेस्ट होना है. जिसके बाद साफ हो पाएंगा की बुमराह चेंपियंस ट्रॉफी खेंलेगे या नहीं.

BCCI को एक हफ्ते में लेना होगा निर्णय

बीसीसीआई के पास महज एक हफ्ते का समय बचा हुआ है ये तय करने के लिए बुमराह को टीम में बनाए रखना है या नहीं. आईसीसी की डेडलाइन के मुताबीक 12 फरवरी तक सभी टीमों के पास अपने स्क्वॉड में बदलाव करने का समय है. अगर कोई टीम के अंदर बदलाव करना चाहति है तो उसे 12 फरवरी तक बदलाव कर लेना होगा. ऐसे में टीम इंडिया के पास बुमराह पर फैसला लेने के लिए अब सिर्फ एक हफ्ते का समय है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments